ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
डीएम ने डीआईओएस को सौंपा बीएसए का कार्यभार

गाजीपुर। डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने मंगलवार को बीएसए का कार्यभार भी संभाल लिया। मालूम हो कि शासन ने बीएसए श्रवण कुमार गुप्त को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
फिलहाल शासन ने बीएसए पद पर किसी अधिकारी की स्थाई नियुक्ति नहीं की है। इस दशा में डीएम एमपी सिंह ने विभागीय कार्यहित में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डीआईओएस ओमप्रकाश राय को कार्यभार संभालने का आदेश दिया। श्री राय गाजीपुर में साल 2008-09 में बीएसए रह चुके हैं।
विभाग में बीएसए के पद पर किस अधिकारी की स्थाई नियुक्ति होगी। इसको लेकर कई नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हफ्ते तक स्थाई नियुक्ति हो भी जाएगी।