घना कोहरा बना काल, कार चालक की मौत, एसएचओ सहित सात घायल

गाजीपुर। घने कोहरे में दो कारों की सीधी टक्कर में एक चालक की मौत हो गई जबकि महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना इंचार्ज समेत सात लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार को तड़के जंगीपुर थाने के शेखपुर गांव के पास फोर लेन पर हुआ। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। घायलों में पांच को मेडिकल कॉलेज से चिंताजनक दशा में वाराणसी रेफर कर दिया गया।
चश्मदीदों के मुताबिक अर्टिगा कार चालक श्याम सुंदर प्रजापति पेट्रोल के लिए उल्टी साइड से चल रहे थे। उसी बीच जिला मुख्यालय की तरफ से आई ब्रेजा कार से टक्कर हो गई। ब्रेजा कार चालक मुबारक अली के अलावा उसमें सवार मिंटू सिंह तथा महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना इंचार्ज देवेंद्र सिंह घायल हो गए। उधर अर्टिगा कार चालक श्याम सुंदर प्रजापति सहित सरिता, सुशीला, निशा, नीतू गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां श्याम सुंदर का दम टूट गया।
ब्रेजा कार सवार महाराजगंज जिले के थाना बृजमनगंज इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह छुट्टी पर अपने घर चौबेपुर, वाराणसी से ड्यूटी पर लौट रहे थे। उधर अर्टिगा कार के मृत चालक श्याम सुंदर के रिश्तेदार राजन प्रजापति ने बताया कि श्याम सुंदर मध्य प्रदेश में रहते हैं। वह अपने गांव मठिया थाना बिरनो आए थे और कान के इलाज के सिलसिले में परिवार की महिलाओं को लेकर जंगीपुर आ रहे थे।