अपराधब्रेकिंग न्यूज
उदंती नदी में उतराया मिला अज्ञात युवक का शव

बहरियाबाद (गाजीपुर)। उदंती नदी में शनिवार की सुबह अज्ञात युवक का शव उतराया मिला। उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष थी। उसके शरीर पर काले रंग की पैंट, सफेद चेकदार शर्ट व जूता-मोजा था। उसकी जेब में मोबाइल फोन व 500 रुपये की नोट पड़ी थी।
चकसदर-उकरांव गांव मार्ग पर स्थित पुलिया से लगभग सौ मीटर पश्चिम शव नदी में उतराया था। एसओ बहरियाबाद संजय कुमार मिश्र ने बताया कि शव सड़-गल चुका था। उसे देखने से यही लग रहा था कि युवक की मौत डूबने से हुई होगी। वैसे पीएम रिपोर्ट में ही मौत का असल कारण सामने आएगा।