जिला पंचायतः भदौरा प्रथम में सर्वाधिक 25 और देवकली पंचम व करंडा तृतीय में सबसे कम सात प्रत्याशी

गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव अभियान भी अंतिम दौर में पहुंच चुका है। 67 सीटों के लिए कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सर्वाधिक 25 उम्मीदवार भदौरा प्रथम में हैं जबकि सबसे कम सात देवकली पंचम तथा करंडा तृतीय सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सीटवार उम्मीदवरों की सूची के मुताबिक अन्य सीटों में जमानियां प्रथम 15, जमानियां द्वितीय 14, जमानियां तृतीय आठ, जमानियां चतुर्थ 20, जमानियां पंचम 13, भदौरा द्वितीय 12, भदौरा तृतीय आठ, भदौरा चतुर्थ 12, मुहम्मदाबाद प्रथम 18, मुहम्मदाबाद द्वितीय 10, मुहम्मदाबाद तृतीय 13, मुहम्मदाबाद चतुर्थ 12, भांवरकोल प्रथम 15, भांवरकोल द्वितीय 16, भांवरकोल तृतीय 10, भांवरकोल चतुर्थ 12, मनिहारी प्रथम 19, मनिहारी द्वितीय 19, मनिहारी तृतीय 15, मनिहारी चतुर्थ 12, मनिहारी पंचम 24, जखनियां प्रथम 18, जखनियां द्वितीय 15, जखनियां तृतीय 16, जखनियां चतुर्थ 21, जखनियां पंचम 22, सादात प्रथम 11, सादात द्वितीय 15, सादात तृतीय 15, सैदपुर प्रथम 10, सैदपुर द्वितीय 15, सैदपुर तृतीय 11, सैदपुर चतुर्थ 11, सैदपुर पंचम नौ, बाराचवर प्रथम 10, बाराचवर द्वितीय 13, बाराचवर तृतीय 12, बाराचवर चतुर्थ 12, कासिमाबाद प्रथम 15, कासिमाबाद द्वितीय 19, कासिमाबाद तृतीय 19, कासिमाबाद चतुर्थ 22, कासिमाबाद पंचम 18, कासिमाबाद षष्ठम 12, मरदह प्रथम 19, मरदह द्वितीय 12, मरदह तृतीय 17, बिरनो प्रथम 12, बिरनो द्वितीय 13, बिरनो तृतीय 18, देवकली प्रथम 21, देवकली द्वितीय 11, देवकली तृतीय 22, देवकली चतुर्थ 10, करंडा प्रथम 12, करंडा द्वितीय 10, सदर प्रथम 14, सदर द्वितीय 16, सदर तृतीय 17, सदर चतुर्थ 14, रेवतीपुर प्रथम 16, रेवतीपुर द्वितीय 20, रेवतीपुर तृतीय 14 और रेवतीपुर चतुर्थ में कुल 12 उम्मीदवार आमने सामने हैं।