मामूली विवाद में मौसेरे भाई को उतार दिया मौत के घाट

गाजीपुर। मामूली विवाद में युवक ने अपने ही मौसेरे भाई सत्येंद्र बुल्लू (35) को मौत के घाट उतार दिया। घटना गहमर थाने के सतरामगंज बाजार में गुरुवार की सुबह हुई। इस सिलसिले में दर्ज कराई गई एफआईआर में दंपति सहित कुल चार लोग नामजद किए गए हैं। पुलिस तीन को गिरफ्तार कर ली है जबकि मुख्य अभियुक्त मनोज फरार है।
यह भी पढ़ें—…जब भाजपाई धमके तहसील में
एफआईआर के मुताबिक मनोज अपनी छोटी बहन की नाहक पिटाई कर रहा था। बुल्लू ने उसे टोका। तब मनोज और उसकी पत्नी व भाई वगैरह उससे भिड़ गए। उसी बीच मनोज ने उसके सिर पर लाठी से जोरदार प्रहार कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे बुल्लू के भाई वशिष्ठ को भी वह सब नहीं बख्शे। आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों भाइयों को हमलावरों के कब्जे से मुक्त कराया और उन्हें सीएचसी भदौरा पहुंचाया। बुल्लू की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त बुल्लू का दम टूट गया।
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें