अपराधब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

तहसील परिसर में भाजपा समर्थक पूर्व प्रधान पर लेखपालों का हमला

गाजीपुर। सदर तहसील मुख्यालय परिसर में गुरुवार की दोपहर लेखपालों ने सारी मर्यादा तोड़ दी। भाजपा समर्थक रूहीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान अमरेश यादव पर लेखपालों ने हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपाइयों सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मामले की नाजुकता भांप एसडीएम सदर अनिरुद्ध सिंह हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराए।

पूर्व ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक भूखंड पर अवैध कब्जा कर हो रहे निर्माण की शिकायत लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे थे। उसी बीच अपने कक्ष से नायब तहसीलदार ने उन्हें अपमानित करते हुए बाहर जाने को कहा। अमरेश यादव ने उनके इस व्यवहार के लिए टोका तो नायब तहसीलदार के इशारे पर लेखपाल मृत्युंजय राय तथा रमेश यादव उन पर पिल पड़े। इस घटना से तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई।

पीड़ित अमरेश यादव ने फोन पर पार्टी नेताओं और अपने समर्थकों को सूचना दी। कुछ ही देर में भाजपा नेता और समर्थक सैकड़ों की संख्या में वहां पहुंच गए।

यह भी पढ़ें—यह जुर्रत! पुलिस बल पर हमला

एसडीएम सदर भाजपा नेता योगेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, तारकेश्वर सिंह वगैरह से वार्ता कर आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उसके बाद मामला शांत हुआ। एसडीएम के आश्वासन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी एकजुटता भी प्रकट किए।

बाद में ‘आजकल समाचार’ से बातचीत में भी दोहराया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker