ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

शहर कोतवाल और एसएचओ सुहवल लाइन हाजिर

गाजीपुर। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने गुरुवार की देर शाम शहर कोतवाल दीपेंद्र सिंह और एसएचओ सुहवल विनीत राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो एसओ को इधर से उधर किया।

शहर कोतवाल की जिम्मेदारी भुड़कुड़ा कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी इंस्पेक्टर रहे विमलेश मौर्य को सौंपी गई है। उधर एसएचओ सुहवल पद पर विवेचना सेल में रहे कुमार पवन उपाध्याय की तैनाती हुई है। इनके अलावा एसओ रेवतीपुर रामाश्रय राय को कासिमाबाद भेजा गया है। इनकी तैनाती पन्नेलाल की जगह पर हुई है, जिन्हें रेवतीपुर का एसओ बनाया गया है।

हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शहर कोतवाल तथा एसएचओ सुहवल को अचानक लाइन हाजिर क्यों होना पड़ा है। इसकी अधिकृत जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन महकमे में चर्चा है कि बालू माफिया की खैरख्वाही उनकी कुर्सी छिनवाई है। पाबंदी के बावजूद गंगा पुल से बालू की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां लगातार धड़ल्ले से उस पार से इस पार आ रही थीं। दोनोंजनों को यह भ्रम था कि पुलिस कप्तान उनकी कारस्तानी से बेखबर हैं जबकि पुलिस कप्तान अपने स्तर से उसकी पूरी रपट ले रहे थे। मालूम हो कि गंगा पुल का एक सिरा शहर कोतवाली तथा दूसरा सुहवल थाने में पड़ता है। दीपेंद्र सिंह का शहर कोतवाल तथा विनीत राय का एसएचओ सुहवल के पद पर बीते 25 सितंबर को तैनाती हुई थी।

रही बात एसओ रेवतीपुर रामाश्रय राय को कासिमाबाद कोतवाली का प्रभार देने की तो एक तरह से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय का थाना है और वेहद अहम माना जाता है।

यह भी पढ़ें–अरे वाह! विधायक सुभाष पासी को इतनी अहमियत

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker