[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

सख्तीः इंचार्ज समेत एसओजी टीम लाइन हाजिर

गाजीपुर। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह की फील्ड के पुलिसिंग सिस्टम को सुधारने का अभियान जारी है। बार-बार की चेतावनी के बावजूद अपनी कार्यप्रणाली में सुधार न लाने पर अब दो सब इंस्पेक्टरों सहित कुल 14 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कप्तान ने शुक्रवार को खुद यह जानकारी मीडिया को दी।

उनमें एसओजी/स्वाट टीम के इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी और हेड कांस्टेबल राम प्रताप सिंह, राम भवन सिंह तथा विनय यादव और कांस्टेबल आशुतोष कुमार सिंह व चंद्रमणि त्रिपाठी के अलावा गहमर थाने की पुलिस चौकी सेवराईं के इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय सहित सर्विलांस सेल के कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव, जमानियां कोतवाली के कांस्टेबल शिव कुमार, शशि कुमार, रवि कुमार तथा गोविंद कुमार निर्मल, शहर कोतवाली के कांस्टेबल रत्नेश कुमार एवं सुजीत कुमार सिंह शामिल हैं।

इसी क्रम में पुलिस कप्तान ने पांच सब इंस्पेक्टरों को नई तैनाती भी दी है। भांवरकोल थाने के शेरपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार तिवारी को सेवराईं पुलिस चौकी का प्रभार सौंपा है जबकि इनकी जगह शेरपुर चौकी की जिम्मेदारी रेवतीपुर थाने में रहे कुलदीप शर्मा को दी है। इसी तरह पुलिस लाइन से आनंदी दीन को थाना नोनहरा तथा सुरेश कुमार यादव को थाना बहरियाबाद के लिए भेजा है जबकि सैदपुर कोतवाली से धीरेंद्र कुमार ओझा का नगसर के लिए स्थानांतरण आदेश रद कर दिया गया है। महिला कांस्टेबल अंजली बरनवाल को सीसीटीएनएस नोनहरा, ट्रैफिक पुलिस में रहे कांस्टेबल चंद्रेश सिंह को सैदपुर कोतवाली की पुलिस चौकी कस्बा, नगसर थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर शिवभास्कर तिवारी भांवरकोल और भांवरकोल थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष द्विवेदी की रवानगी नगसर के लिए हुई है। करीमुद्दीनपुर के हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह को सुहवल भेजा गया है जबकि भांवरकोल के हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार तिवारी का यूपी-112 का स्थानांतरण निरस्त हो गया है और दिलदारनगर के हेड कांस्टेबल धनंजय मिश्र का न्यायालय सुरक्षा का स्थानांतरण आदेश संशोधित कर उन्हें मुहम्मदाबाद कोतवाली का हेड मुहर्रिर बनाया गया है।

मालूम हो कि बालू माफिया संग संलिप्तता की शिकायत मिलने पर पुलिस कप्तान ने शहर कोतवाल दीपेंद्र सिंह तथा एसएचओ सुहवल विनीत राय को गुरुवार की देर शाम लाइन हाजिर कर दिया था। पुलिस कप्तान के इस तल्ख तेवर से महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें—खरडीहा डिग्री कॉलेजः नए प्राचार्य लिए चार्ज

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button