मुख्यमंत्री का कुल 40 मिनट का स्टे

गाजीपुर। आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आठ फरवरी का गाजीपुर कार्यक्रम फाइनल हो गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय से गाजीपुर प्रशासन को मिले प्रोटोकॉल डिटेल के मुताबिक वाराणसी पुलिस लाईन से उड़कर मुख्यमंत्री का चॉपर सुबह 9:10 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल कासिमाबाद क्षेत्र स्थित धरवार कलॉ में लैंड करेगा। उसके बाद वह कार से एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण, समीक्षा करेंगे। उसके बाद उनका जनसंवाद का कार्यक्रम तय है। फिर वह 9:50 बजे वापसी की उड़ान भरेंगे।
यह भी पढ़ें—प्रधानजी! फंस गईं घोटाले में
मालूम हो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मुख्यमंत्री ने इस एक्सप्रेस-वे के साथ ही बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इसमें दो हजार करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है। माना जा रहा है कि सीएम अपने इस कार्यक्रम के दौरान बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे भी उनके एजेंडे में जरूर शामिल रहेगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में प्रशासन जुट गया है। हेलीपैड बनाया जा रहा है। सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। आस पास के जिले से भी फोर्स मांगी गई है। वाराणसी के अलावा आजमगढ़ मंडल के भी आला अफसरों की मौजूदगी रहेगी।