ब्रेकिंग न्यूजमौसमशासन-प्रशासन

गहमर में करीब पौने दो घंटे रुकेंगे मुख्यमंत्री

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का 13 अगस्त का गाजीपुर कार्यक्रम पक्का हो गया है। गाजीपुर के लिए यह पहला मौका है जब प्रदेश सरकार का मुखिया खुद बाढ़ की विपदा में स्थलीय निरीक्षण और पीड़ितों से सीधा संवाद करने आ रहा है।

मुख्यमंत्री वाराणसी से हेलीकॉप्टर से रास्ते में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेते हुए सुबह साढ़े नौ बजे गहमर स्टेडियम में पहुंचेंगे। उसके बाद बाढ़ पीड़ितों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और राहत सामग्री वितरित करेंगे। फिर पौने 11 बजे तक जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर बाढ़ के असर और राहत कार्यों के बाबत चर्चा करेंगे। उसके बाद 11.10 बजे बलिया के लिए उड़ जाएंगे। रास्ते में वह गाजीपुर के शेष बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी करते जाएंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां गुरुवार की देर शाम पूरी कर ली गईं। कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों संग जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने भी जायजा लिया। डीएम एमपी सिंह तथा एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने भी देर शाम कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों की स्थलीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के वक्त सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। गाजीपुर के अलावा आस-पास के जनपदों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें—गुरु को शिष्य ने ऐसे किया याद

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker