ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

वोटर बनने का मौका, पहली नवंबर से शुरू होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम तय किया है। इसके लिए पहली से 30 नवंबर तक अभियान चलेगा।

डीएम एमपी सिंह ने बताया कि अभियान के तहत पहली जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होंगे। पहले से अंकित नामों की त्रुटियां संशोधित की जाएंगी। इसके अलावा छूटे नाम शामिल किए जाएंगे। मृत लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। प्रवासी भारतीयों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और दुसरे मतदान केंद्र अथवा मतदान स्थल की मतदाता सूची में नाम स्थानांतरित कराने का मौका मिलेगा।

डीएम ने बताया कि मतदाता सूची में नए नाम दर्ज कराने के लिए फार्म छह, प्रवासी भारतीय को मतदाता बनने के लिए फार्म छह (क), मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फार्म सात, नाम या कोई अन्य विवरण में संशोधन फार्म आठ के जरिये होगा जबकि नाम स्थानांतरण में फार्म आठ (क) भरना होगा। अभियान के तहत ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ऑफ लाइन आवेदन करने के लिए लोगों को अपने मतदान केंद्र पर जाना होगा। जहां बीएलओ उपलब्ध रहेंगे। डीएम ने बताया कि इसके लिए सात, 13, 21 और 28 नवंबर को वशेष अभियान चलेगा।

यह भी पढ़ें—साहित्य चेतना समाजः प्रतियोगिताएं अगले माह से

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker