ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

गैर जिले से आए, मलाईदार थाने पाए

गाजीपुर। गैर जिलों के लिए स्थानांतरित होने के बाद रिक्त हुए थानों पर पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने नई तैनाती कर दी है। नई तैनाती पाने वाले ज्यादतर इंस्पेक्टर भी गैर जिले से ही आए हैं।

इनमें कुछ को तो ‘मलाईदार' थाने मिल गए हैं जबकि इन थानों के प्रभार के लिए कई जोड़-जुगाड़ लगा रहे थे मगर इस मामले में वह आखिर में पिछड़ गए।

थानेदारों की नई तैनाती की बहुप्रतीक्षित सूची पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह की ओर से शुक्रवारी की रात जारी हुई। उसके मुताबिक जौनपुर से स्थानांतरित होकर आए त्रिवेणीलाल सेन को गहमर और संपूर्णानंद राय को जमानियां का चार्ज मिला है। यह दोनों लोग गाजीपुर में पूर्व में भी रह चुके हैं। उधर चंदौली से गाजीपुर दोबारा लौटे तेजबहादुर सिंह सैदपुर और अशोक कुमार मिश्र मुहम्मदाबाद कोतवाल बने हैं। जमानियां कोतवाल रहे दीपेंद्र सिंह अब शहर कोतवाल हो गए हैं। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस प्रभार के साथ ही विनीत राय को सुहवल थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके अलावा सब इंस्पैक्टर रैंक के दो थानेदार भी इधर से उधर हुए हैं। उनमें पन्नेलाल बहरियाबाद से कासिमाबाद और अगमदास नगसर से बहरियाबाद गए हैं जबकि अटवामोड़ चौकी इंचार्ज प्रशांत चौधरी नगसर थाने के इंचार्ज बने हैं।

यह भी पढ़ें–…और शम्मी हुए वायरल

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker