ब्रेकिंग न्यूजव्यापार

बंद रहीं सर्राफा की दुकानें, हॉलमार्क यूनिक नंबर का विरोध

गाजीपुर। देश भर के सर्राफा व्यापारियों को हॉलमार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर (एचयूआईडी) की व्यवस्था कबूल नहीं है। इसके विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का सोमवार को एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल गाजीपुर में भी प्रभावी रही। शहर सहित जिलेभर की सर्राफा दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।

गाजीपुर सर्राफा व्यापार मंडल के बैनर तले सर्राफा व्यवसायियों ने केंद्रीय वाणिज्यमंत्री पीयूष गोयल को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। उनका कहन था कि एचयूआईडी कतई तर्कसंगत नहीं है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से लागू की गई इस व्यवस्था में कई दोष हैं। मुख्य तो यह कि इसके तहत आभूषणों के निर्माण करने वाले ज्वेलर्स और खरीदार की पूरी जानकारी की ट्रेडिंग करने का प्रावधान एकदम गलत है। इससे न सिर्फ व्यवसायियों बल्कि ग्राहकों का भी अहित है। यह कानून वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह आभूषणों की शुद्धता सत्यापित करने वाले हॉलमार्क व्यवस्था का स्वागत करते हैं लेकिन वह एचयूआईडी सिस्टम को किसी भी सूरत में कबूल नहीं करेंगे। सर्राफा व्यापार मंडल के नेताओं ने दावा किया कि उनकी देशव्यापी हड़ताल गाजीपुर में पूरी तरह से सफल रही है और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर वह अगला कदम उठाएंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश वर्मा, अनूप वर्मा, संतोष कुमार वर्मा,  अर्जुन सेठ, विजय वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, रूपेश वर्मा, आशीष वर्मा, विनय गुप्त, संजय अग्रहरि आदि थे।

यह भी पढ़ें—जेल पहुंचा नेताओं का यह चहेता

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker