अपराधब्रेकिंग न्यूज

सपा नेता सहित पांच लोगों पर चला ‘बुलडोजर’

गाजीपुर। गोराबाजार के छोटा महादेवा में रविवार को स्थानीय लोगों के ऊपर बुलडोजर का आफत टूट पड़ा। इस इलाके में लोगों ने सरकारी मानकों के विपरीत निर्माण करवाया था। रविवार को सदर एसडीएम की निगरानी में सभी अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। इसमें कई राजनीतिक रसूख वाले लोग भी हैं, जिनका रसूख सरकारी बुलडोजर के पहिए में ब्रेक लगाने में नाकाफ़ी साबित हुआ।

पुलिस अधीक्षक आवास के चंद मीटर के फासले पर छोटा महादेव मोहल्ले से प्रशासन को लंबे समय से स्थानीय लोगों की तरफ से अवैध निर्माण कराने की शिकायत मिल रही थी। रविवार को एसडीएम सदर अनिरुद्ध सिंह ने अपनी निगरानी में जिस मकान पर छत व करकट पड़ा था उसे अपने कार्रवाई से मुक्त रखा साथ ही अवैध रुप से किए गए बाउंड्रीवाल व गेट को जमींदोज करवा दिया।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव एसडीएम के सामने बिलबिलाते रहे कि हमें आप एक मौका दे दिजीए हम अपनी अवैध किए हुए निर्माण को खुद से ही तोड़वा लेंगे लेकिन एसडीएम उनका एक भी नहीं सुने। उनके अवैध किए हुए बाउंड्रीवाल व गेट को गिरा दिया। वहीं खड़े कानगो/लेखपाल शिवजी सिंह पर आरोप लगाया कि  दीवार खड़ा करने के लिए 50 हजार लिए हैं और छत ढलवाने के लिए एक लाख मांग रहे हैं। एसडीएम  सदर ने इस आरोप को लेकर कहा कि एसपी नेता इस बात का प्रमाण प्रस्तुत करें की इलाके के लेखपाल को उन्होंने रिश्वत दी है।

डेमोलिशन को लेकर  एसडीएम सदर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को संज्ञान में लेकर 25 लोगों पर मुकदमा कायम किया गया है। जल निगम के एसटीपी बनाने के लिए यह जमीन चिन्हित किया गया है। इस जानकारी के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण कर निर्माण  करवाया है। यह जानकारी होते ही एक्शन लेते हुए अवैध निर्माण को गिरवा दिया गया है।

रविवार के डेमोलिशन ड्राइव में करीब छह लोगों के अवैध निर्माण को गिराया गया है। लेकिन इन सब के बीच बजरंगी यादव का सरकारी एक्शन की जद में आना राजनीतिक सरगर्मी तेजी से बढ़ गई। बजरंगी एसपी सरकार में  कैबिनेट मंत्री रहे ओपी सिंह के बेहद करीबी लोगों में से एक हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker