मंत्री का तल्ख अंदाज, गड्ढा मुक्त हो जनपद की सड़कें

गाजीपुर। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ राइफल क्लब सभागार में शनिवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद की सड़कों का खस्ता हाल मुख्य मुद्दा रहा। बैठक में मंत्री उपाध्याय ने शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने बैठक में कहा कि किसी भी सूरत में जनपद के सभी सड़कों को प्राथमिकता पर गड्ढा मुक्त किया जाए। यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनपद के कुछ जर्जर सड़को के बारे में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसमें जंगीपुर-लावां मार्ग, महराजगंज से गाजीपुर मुख्यालय तक, शादियाबाद-भितरी मार्ग, रेवतीपुर-बारा मार्ग, बिहारीगंज डगरा से सिधौना मार्ग आदि शामिल हैं। बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ ही इन सड़कों को दुरूस्त करने की हिदायत दी।
बिहारीगंज डगरा से सिधौना मार्ग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इसका डीपीआर भेज दिया गया है। शासन से डीपीआर पास होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में अधूरे सेतुओं के बारे में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष जून माह तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अभियंताओं को निर्देश दिया की वे अपने साइटों पर जाएं तथा अपने जूनियरों को भी ऐसा करने के लिए निर्देशित करें। साइट पर जाने से कार्यो में पारदर्शिता आयेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोक निर्माण विभाग विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं को अमली जामा पहनाता है। सड़क ही विकास की सबसे बड़ी कड़ी है। मंत्री ने समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों से उनकी विभागीय कार्यो में आ रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली।