बसपाः दूसरी और अंतिम सूची शीघ्र, जिला पंचायत की सभी सीट पर लड़ने की तैयारी

गाजीपुर। बसपा जिला पंचायत की सभी 67 सीटों पर लड़ेगी। शेष 49 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी शीघ्र करेगी। उनमें अंसारी बंधुओं के गढ़ मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित मुहम्मदाबाद तथा भांवरकोल ब्लाक की सीटें भी शामिल रहेंगी।
शेष सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की चर्चा पर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने कहा कि संभव है कि दूसरी सूची अंतिम सूची रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। मालूम हो कि पार्टी पहले ही 18 सीटों के उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है। उसमें मुहम्मदाबाद तथा भांवरकोल ब्लॉक की सीटें नहीं थीं। जाहिर है कि वहां की सीटों की उम्मीदवारी पार्टी अंसारी बंधुओं पर छोड़ दी है।
हालांकि पार्टी सांसद अफजाल अंसारी पर पूरा गाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सीटों की जिम्मेदारी है। पार्टी मुखिया मायावती के जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं को अपनी इस जिम्मेदारी का बोध भी करा चुके हैं। इस दशा में यह भी साफ है कि गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाली जिला पंचायत की सीटों के लिए उम्मीदवारी तय करने में श्री अंसारी की सहमति जरूर होगी जबकि मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र बलिया संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है लेकिन वहां की पंचायत राजनीति की दिशा-दशा अंसारी बंधु ही अर्से से तय करते आ रहे हैं। लिहाजा वहां की उम्मीदवारी तय करने की पूरी जिम्मेदारी भी पार्टी उन्हीं पर छोड़ दी है। मुहम्मदाबाद तथा भांवरकोल ब्लॉक में जिला पंचायत की कुल आठ सीटें हैं।
इन सीटों को लेकर अंसारी बंधु उम्मीदवारों के नाम कब तक फाइनल करेंगे। यह तो नहीं मालूम लेकिन उन सीटों में कुछ पर दावेदारों की अति सक्रियता से यह तय माना जा रहा है कि उन्हें `फाटक` से हरी झंडी मिल चुकी है। उस लिहाज से देखा जाए तो मुहम्मदाबाद की प्रथम सीट पर असलम अंसारी, द्वितीय फेंकू यादव गांधी, तृतीय अमरनाथ बिंद और उधर भांवरकोल प्रथम राधेमोहन यादव, द्वितीय रमेश राय तथा चतुर्थ सीट पर प्रताप यादव की उम्मीदवारी लगभग पक्की है।