भाजपा: टिकट बंटवारे से नाखुश कार्यकर्ताओं की चढ़ने लगी आस्तीन

गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्य के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषित सूची को लेकर भाजपा का जिला नेतृत्व समूह भले जातीय, क्षेत्रीय समीकरण बैठाने में खुद को कामयाब मान रहा हो लेकिन कई सीटों पर आम कार्यकर्ताओं में असंतोष की स्थिति बनने लगी है। असंतुष्ट कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिये अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं। बल्कि इस सबसे कई जगह बगावत का भी अंदाजा लगने लगा है।
बिरनो की प्रथम सीट पर तो पार्टी की भद पीट रही है। पार्टी ने इस सीट पर पुष्पा देवी को उम्मीदवार बनाया है जबकि वह पहले ही भासपा का झंडा-डंडा लेकर अपना चुनाव अभियान भी शुरू कर चुकी हैं। उनके पति अश्वनी सिंह भासपा से ही चुनाव लड़ने का अब भी दावा कर रहे हैं। इस दशा में वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अजीब स्थिति बन गई है। पार्टी के कुछ सूत्रों की मानी जाए तो यह मामला प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गया है। हालांकि अन्य सूत्रों का कहना है कि उस सीट से पार्टी के जिला नेतृत्व को ऐसा कोई दमदार उम्मीदवार नहीं मिला जिस पर पार्टी दाव लगाए।
रही बात अन्य सीटों की तो सदर, रेवतीपुर, भांवरकोल, देवकली, कासिमाबाद आदि ब्लॉक में कई ऐसी सीटें हैं जहां समर्पित, निष्ठावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर उम्मीदवार थोप दिए गए हैं। वहां वह कार्यकर्ता बगावत कर पार्टी के घोषित उम्मीदवार के विरुद्ध ताल ठोकने की तैयारी में हैं।
पुष्पा देवी सुभासपा की उम्मीदवार: रामजी राजभर
भाजपा की सूची में बिरनो प्रथम सीट से पुष्पा देवी के नाम की चर्चा पर सुभासपा जिलाध्यक्ष रामजी राजभर ने कहा कि उस सीट पर उनकी पार्टी की उम्मीदवार पुष्पा देवी पत्नी अश्वनी सिंह रहेंगी। इस आशय की घोषणा एक-दो दिन में उम्मीदवारों की जारी होने वाली दूसरी सूची के साथ हो जाएगी। मालूम हो कि सुभासपा की बुधवार को जारी पहली सूची में कुल 27 सीटों के उम्मीदवारों के नाम थे। इनमें बाराचवर चतुर्थ से राजेश सिंह, कासिमाबाद प्रथम सदानंद पासवान, कासिमाबाद द्वितीय राजेंद्र राम, कासिमाबाद तृतीय शिवकुमार यादव मामा, कासिमाबाद चतुर्थ शिवकुमार राजभर, मरदह प्रथम हरि प्रसाद पांडेय, मरदह तृतीय प्रद्युम्न राजभर, बिरनो द्वितीय दुर्गावती देवी, बिरनो तृतीय जितेंद्र राजभर, मनिहारी तृतीय लीलावती देवी, मनिहारी चतुर्थ नीलू देवी, मनिहारी पंचम सुदामा प्रसाद राजभर दादा, जखनियां प्रथम मनभाऊ राजभर, जखनियां द्वितीय लालसा बांसफोर, जखनियां तृतीय प्रियंका सरोज, जखनियां पंचम ओमप्रकाश मौर्य, सादात प्रथम अंजली सोनकर, सादात द्वितीय पूनम देवी, सादात तृतीय गीता कुमारी, सैदपुर द्वितीय राजू राजभर, सैदपुर चतुर्थ सुंदरम राजभर, रेवतीपुर द्वितीय अखिलेश राजभर, रेवतीपुर चतुर्थ शबा खातून, जमानियां पंचम राजेश पासवान, भदौरा द्वितीय भागमनी, भदौरा तृतीय दयाशंकर पासवान, मुहम्मदाबाद चतुर्थ वशिष्ठ बिंद को प्रत्याशी घोषित किया है।
यह भी पढ़ें—भाजपा: यह हैं उम्मीदवार
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें