अपराधब्रेकिंग न्यूज

बहनोई के भाई ने किया चाकू से हमला, युवती की हालत नाजुक

गाजीपुर। युवती को उसके घर में ही बहनोई के बड़े भाई ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। घटना मरदह बाजार में मंगलवार की शाम करीब तीन बजे की है। हमलावर युवक पवन सैनी फरार है। वह आजमगढ़ शहर कोतवाली के महराजगंज भैरव बाबा स्थान का रहने वाला है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश डाल रही है। उधर युवती अंतिमा सैनी (20) को ट्रामा सेंटर बीएचयू में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक है। उसके पेट में और माथे पर चाकू की गहरी चोट आई है। घटना प्रेम संबंध में विवाद का नतीजा बताई गई है।

पवन घटना से कुछ ही पहले अंतिमा के घर पहुंचा था। वह दोनों कमरे में बैठकर बात कर रहे थे। उसी बीच अंतिमा की चीख सुनकर उसकी मां बसंती सैनी कमरे की ओर लपकी। तब पवन हड़बड़ी में कमरे से बाहर निकला और लापता हो गया। कमरे के अंदर का नजारा देख बसंती सन्न रह गई। बेटी अंतिमा लहूलुहान तड़प रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में अंतिमा को निकटवर्ती मऊ जिला अस्पताल भेजवाई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।

पिछले साल ही अंतिमा की बड़ी बहन प्रतिमा की शादी हमलावर पवन के भाई चंचल से हुई थी। रिश्तेदारी होने के बाद पवन का अंतिमा के घर आना-जाना शुरू हो गया। उसी बीच दोनों में संबंध हो गया। उनके कहने पर शादी के लिए उनके घरवाले भी राजी हो गए। सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक यह घटना हो गई।

माना यही जा रहा है कि दोनों के प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर विवाद की नौबत आई होगी। उसके बाद ही पवन ने अंतिमा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया होगा। वैसे पूरी सच्चाई अंतिमा के बयान और पवन के पकड़े जाने पर ही सामने आएगी।

यह भी पढ़ें–…जब पूर्व सांसद बोल पड़े

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker