रिश्वतखोर लेखपाल रंगे हाथ धराया, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई

गाजीपुर। रिश्वतखोर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम रंगे हाथ दबोची। यह कार्रवाई औड़िहार बाजार में शुक्रवार की दोपहर हुई। टीम उसके विरुद्ध सैदपुर कोतवाली में लिखा-पढ़ी कर अपने साथ वाराणसी ले गई। लेखपाल प्रमोद कुमार चौधरी जौनपुर जिले के जलालपुर थानांतर्गत छितौना गांव का रहने वाला है और सैदपुर तहसील में तैनात है।
जमीन की पैमाइश की रिपोर्ट देने के नाम पर अपने हलका गौरी गांव के मूलचंद यादव से बतौर रिश्वत पांच हजार रुपये की डिमांड किया था। मूलचंद ने इसकी शिकायत पुलिस की एंटी करप्शन यूनिट वाराणसी से की। उसके बाद रिश्वतखोर लेखपाल को रंगेहाथ दबोचने का प्लान बना। प्लान के मुताबिक औड़िहार बाजार में पीड़ित मूलचंद यादव ने रिश्वत देने की बात कह लेखपाल को औड़िहार बाजार बुलाए। उसके पहले ही सबूत के लिए 500 के कुल दस नोटों पर रसायन लगा कर उन्हें टीम दे चुकी थी। मुख्य मार्ग स्थित एक चाय की दुकान पर मूलचंद ने रिश्वत के रूप में लेखपाल को वही नोट दिए। फिर तो वहां से पहले से ही मौजूद टीम उसे धर दबोची। उसके बाद उसे लेकर टीम सीधे सैदपुर कोतवाली पहुंची। टीम में इंस्पेक्टर संतोष कुमार दीक्षित, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सिंह, कांस्टेबल सुनील यादव, मुरारी लाल, सुनील कुमार भारती तथा चालक अश्वनी कुमार पांडेय थे।
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम सैदपुर विक्रम सिंह ने एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई की चर्चा पर कहा कि यह बात उनके संज्ञान में आई है लेकिन अधिकृत रूप से जानकारी मिलने के बाद उस लेखपाल के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई होगी।