ब्लॉक प्रमुख: आठ को नामांकन, दस को मतदान

गाजीपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव का भी कार्यक्रम घोषित कर दिया।
कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन का काम आठ जुलाई की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक और उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ जुलाई की सुबह 11 से तीन बजे तक नाम वापसी का काम होगा। उसके बाद दस जुलाई की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। फिर मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
गाजीपुर में ब्लॉक प्रमुख के कुल 16 पद हैं। इनमें अकेले जखनियां अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित की गई है जबकि मनिहारी व सादात अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। देवकली तथा सदर ब्लॉक पिछड़े वर्ग की महिला और करंडा, सैदपुर तथा कासिमाबाद पिछड़ा वर्ग के लिए है। उधर भांवरकोल, भदौरा एवं जमानियां ब्लॉक का प्रमुख पद समान्य महिला के लिए सुरक्षित है जबकि शेष ब्लॉक बाराचवर, मरदह, मुहम्मदाबाद, बिरनो और रेवतीपुर का ब्लॉक प्रमुख पद अनारक्षित है।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सारी प्रक्रिया संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर ही संपादित होंगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद प्रशासन तैयारी में जुट गया है। डीएम एमपी सिंह देर शाम संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाए। उधर संभावित उम्मीदवार भी अपने अभियान को गति देने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें—पत्नी की हार पर बोले मुकेश
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’