ब्लॉक प्रमुख चुनाव: सपा के लिए उम्मीदवारों का टोटा!

गाजीपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत की सियासत में सपा के लिए शायद ऐसी दुर्दिन कभी रही हो। आलम यह है कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उसके लिए उम्मीदवार तक के टोटे पड़ गए।
कुल 16 ब्लॉक प्रमुख पद में मात्र नौ उम्मीदवारों की ही सूची पार्टी जारी कर पाई। वह भी एकदम आखिरी दौर में ऐन नामांकन के दिन। सदर ब्लॉक में तो स्थिति यह हुई कि पार्टी की टिकटार्थी ममता यादव पलटी मारते हुए भाजपा के टिकट पर ज्यादा भरोसा जताईं। सैदपुर और जमानियां में पार्टी को अपनों में ही फ्री फाइट का मौका देना पड़ा जबकि मुहम्मदाबाद में भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे उत्सव राय अप्पू को अपना समर्थन देने की घोषणा करनी पड़ी।
पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के हवाले से मीडिया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी की है। उसमें मोहरा देवी सदर, नरगिस खान भदौरा, मनीषा कुशवाहा जमानियां, उषा सोनकर सादात, मीरा देवी जखनियां, नन्दलाल रवि मनिहारी, विजय सिंह यादव मरदह, जैहिंद सिंह यादव कासिमाबाद तथा जितेश यादव का बिरनो ब्लॉक प्रमुख के लिए नाम है।
मालूम हो कि इसके पहले जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में पार्टी शर्मनाक हार का स्वाद चख चुकी है।