अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति
चुनाव में अपना टेंपो हाई करने में फंस गए पूर्व प्रधान

गाजीपुर। ग्राम प्रधान चुनाव में अपना टेंपो हाई करने की कोशिश पूर्व प्रधान को महंगी पड़ गई। मामला दिलदारनगर थाने के फूल्ली गांव का है। पूर्व प्रधान मनोज यादव के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनदेखी के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है।
एसएचओ दिलदारनगर कमलेश पाल के मुताबिक पूर्व प्रधान मनोज यादव इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। बीते चार अप्रैल को अपनी ग्राम पंचायत में बिना इजाजत जुलूस निकाले। जुलूस में शामिल लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। इसकी सूचना मिलने पर पूर्व प्रधान सहित आठ नामजद और 50-60 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।