अपराधब्रेकिंग न्यूज

मेहनताना के बदले बाइक मैकेनिक को घोंप दिया चाकू

गाजीपुर। मेहनताना मांगने पर पड़ोसी ने बाइक मैकेनिक को चाकू मार कर जख़्मी कर दिया। घटना शनिवार की देर शाम शहर कोतवली के महमूदपुर की है। बाइक मैकेनिक को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसके पिता रईस अहमद की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस हमलावर इबरार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर ली।

काजीमंडी मुहल्ले के बाइक मैकेनिक जमील अहमद की मुहम्मदपुर चौराहे पर वर्कशॉप है। उसका पड़ोसी छोटू अपनी बाइक लेकर मरम्मत के लिए वर्कशॉप पर पहुंचा। मरम्मत के बाद जमील ने मेहनताना और लगाए गए पार्टस के एवज में कुल 500 रुपये की मांग की। छोटू ने उस पर आपत्ति की और जमील से उलझ गया। बात इतनी आगे बढ़ गई कि छोटू जमील के पीठ में चाकू से वार कर दिया। उसके बाद वह भाग गया। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल विमल मिश्र सदलबल मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें—पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण, कानून के फंदे में फंसे !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button