ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपाः जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह को खूब ट्रोल कर रहे कार्यकर्ता

गाजीपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह को लेकर नाखुश कार्यकर्ताओं का सब्र अब टूटने लगा है। मौका मिलने पर कार्यकर्ता अपनी नाखुशी प्रकट करने से चुक नहीं रहे हैं।

कार्यकर्ताओं के लिए हालिया मौका पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने फेसबुक पर सोमवार को एक पोस्ट कर बना दिया है। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा है-गाजीपुर जिलाध्यक्ष की कार्यशैली एवं उनके व्यवहार से कार्यकर्ता दुखी जिसके कारण संगठन कमजोर हो रहा है। नेतृत्व कृपया ध्यान दे।  

उस पोस्ट को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लाइक, शेयर किया है। बहुतेरे तो तीखे कमेंट करने से भी हिचके नहीं हैं। राजेश राय तथा अश्वनी कांत राय ने कमेंट बॉक्स में लिखा है-प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रखे है,संगठन को? अजीत दूबे सोनू लिखे हैं-अबतक का सबसे गन्दा जिलाध्यक्ष है ये भानु सिंह। दीपक सिंह राजपूत ने कहा है-चाटुकर्ता से फुर्सत नहीं है तो कार्य कहा से करेंगे। सुशील मौर्य का कमेंट है-बूथ स्तर के किसी भी कार्यकर्ता का कोई काम आज तक नहीं हुआ है अगर हुआ भी होगा तो उनका जो उनकी तरफदारी करते होंगे हां लेकिन एक बात पूरी तरह से सच है की जिलाध्यक्ष जी का खूब विकास हुआ है कुछ लोग तो आपकी इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने से भी डरेंगे कि जिलाध्यक्ष जी बुरा ना मान जाएं नहीं तो आजीवन कारावास करवा देंगे मैं बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करूंगा की जिन लोगों की उपेक्षा अब तक की गई है वह खुल करके इनका विरोध करें और भारतीय जनता पार्टी के गाजीपुर इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा की जिला अध्यक्ष जी को इतना भी नहीं पता होगा कि कौन बूथ स्तर का कार्य करता है और कौन नहीं। दीपक पांडेय ने लिखा है-जिस जिले में ऐसे लोग हो उन्हें हटाने की जरूरत है। संजय सिंह लिखते हैं-ऐसी स्थिति रही तो गाजीपुर में 2022 में भारती जनता पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है।

हालांकि कुछ को सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणीबाजी पसंद नहीं है। अजय सहाय ने कहा है-पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखना गंभीर मामला है। शीर्ष नेतृत्व को इसमें तुरंत हस्तक्षेप कर प्रकरण का समाधान कराना चाहिए।विधानसभा क्षेत्र, मंडल ,शक्ति केंद्र जैसे छोटे स्तर के प्रकरणों/समस्याओं की तरह इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिये अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

वैसे पार्टी के हर कार्यकर्ता को पता है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र राय एक दूसरे के विरुद्ध बराबर खडगहस्त रहते हैं। बीते रविवार को जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के भ़ड़सर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में भी दोनोंजनों के बीच वाकयुद्ध की नौबत आ गई थी। मामला बिगड़ते देख गाजीपुर प्रभारी अशोक कुमार मिश्र तथा प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने हस्तक्षेप कर दोनोंजनों को शांत कराया था।

यह भी पढ़ें—भाजपाः ‘दो देवियां’ और…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker