भाजपाः टिकट के लिए दावेदारों की ‘परेड’

गाजीपुर। जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में भाजपा का जिला संगठन भले डॉ.वंदना यादव को मौका देने के पक्ष में है लेकिन पार्टी में चले घटनाक्रम उन्हें इसकी इजाजत देते नहीं दिख रहे हैं। टिकट के लिए जिला पंचायत की निर्दल नवनिर्वाचित सदस्य सपना सिंह ने भी टिकट की प्रबल दावेदारी कर दी है। इनके पैरवीकार पार्टी एमएलसी विशाल सिंह चंचल हैं। रिश्ते में सपना सिंह उनकी सरहज लगती हैं।
एमएलसी चंचल रविवार की शाम लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मिलकर सपना सिंह का जिला पंचायत में बहुमत का दावा किया। उधर प्रदेश अध्यक्ष के पास पहले से ही जिला संगठन की ओर से डॉ.वंदना यादव का नाम था। लिहाजा प्रदेश अध्यक्ष ने जमीनी हकीकत जानने के लिए बतौर पर्यवेक्षक प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल तथा संगठन प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल को भेजा। दोनों नेता सोमवार की दोपहर गाजीपुर आए और देर शाम एमएलसी चंचल के भुतहियाटांड़ स्थित ऑफिस पहुंचे। उनके समक्ष एमएलसी चंचल ने अपने पाले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की मय निर्वाचन प्रमाण पत्र परेड कराई। हालांकि उस परेड में कुल कितने नवनिर्वाचित सदस्य थे। अधिकृत तौर पर इसकी जानकारी नहीं मिली है। चंचल खेमे के लोगों की बात मानी जाए तो 31 सशरीर हाजिर थे जबकि तीन की वर्चुवल पेशी कराई गई लेकिन अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार परेड में सशरीर 27 नवनिर्वाचित सदस्य थे। उनमें भाजपा के भी दो नवनिर्वाचित सदस्य शामिल थे।
एमएलसी चंचल के ऑफिस से लौटने के बाद दोनों पर्यवेक्षक डॉ.वंदना यादव की ‘हैसियत’ देखने के लिए उनके पति डॉ.विजय यादव के रजवाड़ी स्थित शिक्षण संस्थान पहुंचे। वहां डॉ.विजय यादव ने भी अपने पाले के नवनिर्वाचित सदस्यों की परेड कराई। उनके साथ मौके पर कितने नवनिर्वाचित सदस्य थे। इस बाबत भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि डॉ.विजय यादव ने अपने लिए कुल 32 नवनिर्वाचित सदस्यों के समर्थन का दावा किया। उनमें अधिकतम 15-16 नवनिर्वाचित सदस्य मौजूद थे जबकि डॉ.विजय यादव ने अपने दावे की पुष्टि के लिए मोबाइल फोन में सेव शेष नवनिर्वाचित सदस्यों के निर्वाचन प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी पर्यवेक्षक द्वय को दिखाई।
दोनों दावेदारों की हैसियत नापने के बाद पर्यवेक्षकगण लौट गए। जाहिर है कि अब इसकी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को देंगे। फिर उनकी इस रिपोर्ट का आकलन करने के बाद प्रदेश मुख्यालय अंतिम निर्णय लेगा। उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन में अन्य जिलों के साथ गाजीपुर जिला पंचायत के भी चेयरमैन उम्मीदवार की घोषणा पार्टी कर देगी।
इन दोनों दावेदारों में देखा जाए तो डॉ.वंदना यादव की पार्टी में चेयरमैन पद के टिकट की दावेदारी शुरू से रही है। पार्टी के टिकट पर वह सदस्य का चुनाव लड़ीं। अपने चुनाव अभियान में भी वह खुद को संभावित चेयरमैन के रूप में पेश की थीं। उनके पति भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं। उधर सपना सिंह सदस्य के चुनाव के दौरान भाजपा में टिकट के लिए आवेदन करने के बजाए निर्दल लड़ी थीं। हालांकि उस चुनाव अभियान में वह भी खुद को संभावित चेयरमैन के रूप में ही पेश की थीं।