एमएलसी चुनाव में भी भाजपा गाजीपुर से साफः विजय यादव

गाजीपुर। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय यादव का दावा है कि विधानसभा चुनाव की तरह स्थानीय निकाय के एमएलसी चुनाव में भी भाजपा का गाजीपुर से सफाया हो जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि पिछले एमएलसी चुनाव में सारी राजनीतिक ताकतें सपा को हराने के लिए एकजुट हो गई थीं। उनका एक ही मकसद था कि चाहे जैसे भी हो सपा को हराना है। यहां तक कि अपना मकसद साधने के लिए वह राजनीतिक ताकतें अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं की भी परवाह नहीं की थी और एक निर्दल पर दाव लगा दी थीं। बावजूद सपा उन सभी का पसीना छोड़ा दी थी और कांटे की टक्कर दी थी।
एक सवाल पर श्री यादव ने कहा कि यह भाजपा का वहम ही कहा जाएगा कि इस बार के एमएलसी चुनाव में गाजीपुर में सपा के पास ऐसा कोई दमदार उम्मीदवार नहीं है जो उसके उम्मीदवार को टक्कर दे सके। ऐसा ही वहम भाजपाजनों को बीते विधानसभा चुनाव अभियान के वक्त भी था और नतीजा आने के बाद वह अहम पूरी तरह टूट गया। गाजीपुर की सभी सात विधानसभा सीट पर सपा गठबंधन ने जीत हासिल कर भाजपा का सुपड़ा ही साफ कर दिया। ठीक वैसे ही एमएलसी चुनाव में होने जा रहा है।
एक अन्य सवाल पर सपा नेता ने कहा कि पार्टी से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों समेत कार्यकर्ता यही चाहते हैं कि एमएलसी चुनाव में उनकी पार्टी का उम्मीदवार आन जगह का नहीं बल्कि मूलतः गाजीपुर का ही रहने वाला हो। ताकि चुनाव जीत कर वह उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं को बिल्कुल करीब से समझे और उनके निराकरण की गुंजाइश बनाए। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि उम्मीदवार तय करना पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का विशेषाधिकार है।
मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त विजय यादव मरदह के ब्लॉक प्रमुख थे और तब उनके ब्लॉक में सपा को सर्वाधिक वोट मिले थे। विजय यादव इस बार के पंचायत चुनाव में भी ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े थे और जीत के बिल्कुल करीब थे। उनकी पत्नी आशा यादव भी जिला पंचायत की चेयरमैन रह चुकी हैं।
एमएलसी चुनाव को लेकर विजय यादव का दावा में कितना दम है। यह वक्त आने पर पता चलेगा लेकिन बीत् विधानसभा चुनाव में उन्होंने दावा किया था कि गाजीपुर में सपा गठबंधन सभी सात सीटें जीतेगा और नतीजा ऐसा ही आया।