[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

एमएलसी चुनावः आखिर सपा ढूंढ ही लाई ‘दामदार’ उम्मीदवार

गाजीपुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव गाजीपुर में विधानसभा की तरह एमएलसी चुनाव के नतीजे की भी अपेक्षा कर रहे हैं। एमएलसी चुनाव के लिए बतौर उम्मीदवार भोला नाथ शुक्ल का नाम उन्होंने खुद तय किया है और इस नाम पर अपनी पार्टी के गाजीपुर के नेताओं से मुहर लगवाई है।

पार्टी सूत्रों की मानी जाए तो सोमवार को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भोला नाथ शुक्ल सहित गाजीपुर के पार्टी नेताओं संग बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की और गाजीपुर के नेताओं से यह स्वीकार कराया कि यह चुनाव भी पार्टी जीतेगी।

पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया कि एमएलसी चुनाव अभियान के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष का गाजीपुर का दौरा भी संभावित है। हालांकि उनका वह दौरा इत्तेफाक ही रहेगा। 28 मार्च को वह गाजीपुर में अपनी पार्टी के नेता रहे पूर्व मंत्री कैलाश यादव की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। यह प्रतिमा लुटावन महाविद्यालय सकरा जैतपुरा के मुख्यद्वार के सामने स्थापित हुई है। वैसे पार्टी मुखिया के इस संभावित गाजीपुर दौरे के बाबत जिलाध्यक्ष से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इसके लिए फिलहाल ऊपर से कोई अधिकृत सूचना नहीं है।

बहरहाल, एमएलसी चुनाव के लिए पार्टी की ओर से घोषित‘दामदार’ उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ल का मंगलवार को गाजीपुर आगमन जरूर हुआ। वह पार्टी नेताओं संग कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र भी खरीदे। उसके बाद पार्टी कार्यालय समता भवन में उनकी पार्टी नेताओं, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं संग अनौपचारिक बैठक हुई। बैठक में बताए कि वह मूलतः भदोही जिले के सुरियांवा के रहने वाले हैं। 2015 के पंचायत चुनाव में अपने गृह ब्लॉक सुरियावां के  प्रमुख का चुनाव लड़े थे। फिर 2017 में जौनपुर की मड़ियाहूं विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे। इसी क्रम में वह अपनी‘दामदारी’ बताना भी नहीं भूले। बताए कि वह कालीन के बड़े कारोबारी हैं। निजी खर्चे से वह 100 मंदिर तथा 100 मस्जिदों का जीर्णोद्धार कराए हैं और अब तक अपने खर्चे से ही एक हजार हिंदू और एक हजार मुस्लिम कन्याओं का निकाह करा चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट के पास छह बीघे में वह आलीशान होटल बनवा रहे हैं।

बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के अलावा नवनिर्वाचित विधायक जै किशन साहू सहित सुदर्शन यादव, मुन्नन यादव, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, निजामुद्दीन खां, राकेश यादव, रामलाल प्रजापति, बृजकिशोर यादव, वंशबहादुर कुशवाहा, रामनगीना यादव, चंद्रिका यादव, रमेश यादव, छन्नू यादव, आजाद, कमला यादव आदि उपस्थित थे।

नामांकन 21 तक

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई। पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं किया। अलबत्ता, सपा की ओर से भोला नाथ शुक्ल और निवर्तमान एमएलसी विशाल सिंह चंचल के लिए नामांकन पत्र जरूर खरीदे गए। नामांकन की अंतिम तिथि 21 मार्च है जबकि 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 24 मार्च तक नाम वापसी और नौ अप्रैल को मतदान की तिथि तय है।

यह भी पढ़ें–एमएलसी चुनावः पूर्व प्रमुख का दावा

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button