भाजपा: बृजेंद्र राय ने भी सदर सीट पर ठोकी दावेदारी

गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ट नेता बृजेंद्र राय भी सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। टिकट के लिए गुरुवार को उन्होंने पार्टी जिलाध्यक्ष को बाकायदा अपना लिखित आवेदन भी सौंप दिया।
मूलत: सादात क्षेत्र के शिशुआपार के रहने वाले बृजेद्र राय ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी संगठनात्मक सक्रियता तथा जनसवालों के लेकर उनके लंबे संघर्ष को देखते हुए पार्टी उन्हें सदर सीट से उम्मीदवार बनाए। ताकि वह आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान बढ़ा सकें। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिया है कि वह तन-मन-धन से उसके विश्वास पर खरा उतरेंगे।
मालूम हो कि स्नातक की डिग्री लेने वाले बृजेंद्र राय की पार्टी के लिहाज से प्रोफाइल काफी वजनी है। 1986 में भाजपा की सदस्यता लिए। 1996 तक वह मंडल महामंत्री तथा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद जिला कार्य समिति के सदस्य बने फिर 1998, 2002, 2004 तथा 2007 में लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में विधानसभा क्षेत्र के संयोजक तथा प्रभारी का दायित्व संभाले। 2009-2012 तक पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे। 2013-2016 तक काशी क्षेत्र के मंत्री और उसके बाद 2020 तक प्रदेश कार्य समिति में बतौर सदस्य रहे।
पूर्ववर्ती सपा सरकार में पार्टी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए पुलिस की लाठियां झेलने के साथ ही बृजेंद्र राय जेल की यात्रा भी कर चुके हैं।