बाइक लिफ्टर गैंग का फूटा भांडा, 15 बाइक संग चार गिरफ्तार

गाजीपुर। नंदगंज पुलिस को रविवार की सुबह बड़ी कामयाबी मिली। बाइक लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों की गिरफ्तारी और 15 बाइक बरामद हुई। इनके अलावा मय कारतूस तमंचा भी बरामद हुआ।
पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने उन्हें मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि एसओ नंदगंज सत्येंद्र कुमार राय शादियाबाद तिराहे मोड़ पर मौजूद थे। सूचना मिली कि सैदपुर की तरफ से चोरी की तीन बाइक संग चार बदमाश नंदगंज की तरफ आ रहे हैं। एसओ नंदगंज अपनी टीम संग रामपुर बंतरा तिराहे पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग करने लगे। उसी बीच तीन बाइक पर सवार चार बदमाश आते दिखे। घेरेबंदी कर उन्हें काबू में किया गया। तीनों बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में उनकी पहचान राजू उर्फ सलाउद्दीन, चंदन कुशवाहा तथा त्रिभुवन कश्यप उर्फ छोटू सौरम और अशोक सिंह यादव निवासी लखमीपुर बरहपुर थाना नंदगंज के रूप में हुई। राजू उर्फ सलाउद्दीन की निशानदेही पर छह, चंदन कुशवाहा दो, त्रिभुवन कश्यप उर्फ छोटू एक तथा अशोक कूमार यादव के घर से चोरी की और तीन बाइक बरामद की गई।
इस गैंग का कार्यक्षेत्र गाजीपुर से लगायत प्रयागराज तक था। गैंग के सारे सदस्य एक साथ निकलते। दो सदस्य बाइक के मालिक पर निगाह रखते और शेष दो बाइक लेकर चलते बनते। गैंग का सरगना राजू उर्फ सलाउद्दीन था।