अपराधब्रेकिंग न्यूज
स्कार्पियो ने ली तीन युवकों की जान

गाजीपुर। स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढ़गंवा के पास रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। हादसे के बाद मय स्कार्पियो चालक भाग निकला।
मृत युवकों में गंगा सागर (25) रेवतीपुर थाने के उतरौली गांव का रहने वाला था। दूसरा उसका रिश्तेदार रमेश राम (26) दिलदारनगर थाने के पचोखर और तीसरा अशोक पासवान (35) उचरौली गांव का था। गंगा सागर शहर के फुल्लनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां कलेवा लेकर आया था। वापसी में यह हादसा हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक रेवतीपुर की ओर से तेज गति से आई स्कार्पियों युवकों को धक्का मारते हुए आगे निकल गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर सीओ जमानियां हितेंद्र कृष्ण भी पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें–सपाः सुप्रीमो सुने ज्यादा, सुनाए कम
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]