नाई ने घोंप दी कैंची, किशोर की मौत, दूसरा जख्मी

गाजीपुर। नाई ने कैंची घोंप कर एक किशोर की हत्या कर दी जबकि दूसरे को जख्मी कर दिया। घटना भांवरकोल थाने के फखनपुरा गांव में गुरुवार की शाम करीब चार बजे हुई। फिलहाल कातिल नाई आमिर फरार है। पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह जिला अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी लेकर आरोपित नाई की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। घटना बाल कटाने के नंबर को लेकर हुए विवाद में हुई। मृत किशोर वारिस (16) मच्छटी इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं का छात्र था। उसके घायल साथी सैफ को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि नाई आमिर के सैलून में सैफ वारिस संग पहुंचकर अपना नंबर लगा दिया था लेकिन आमिर उसकी जगह दूसरे का बाल काटने लगा। उसी बात को लेकर सैफ तथा वारिस की उससे कहासुनी शुरू हो गई और उसीक्रम नाई ने उन दोनों के पेट में कैंची घोंप दिया। दोनों को पहले सीएचसी मुहम्मदाबाद पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने वारिस को मृत घोषित कर दिया जबकि सैफ को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि सैफ की हालत खतरे से बाहर है।