[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

अपने विवाहेतर संबंधों को बदनाम करने पर दी मौत की सजा

गाजीपुर। मरदह थाने के भोजापुर गांव के सिवान में बीते 18 अगस्त को मिली महिला की सिरकटी लाश की गुत्थी सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है। इस सिलसिले में एक महिला तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है।

यह जानकारी पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को मीडियो को दी। उन्होंने महिला तथा उसके प्रेमी को मीडिया के सामने पेश किया। महिला उषा बिंद पत्नी सूबेदार बिंद निवासी ग्राम घघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया की रहने वाली है जबकि उसका प्रेमी रामकिशुन यादव उर्फ चाकू उर्फ संजय यादव मरदह थाने के लहुरापुर गांव का है।

पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि कई वर्षों से रामकिशुन उषा बिंद के घऱ रहता था। उस बीच उन दोनों में जिस्मानी रिश्ते भी बन गए थे। गांव की ही महिला मिंता उषा के घऱ आया-जाया करती थी और उसे उनके संबंधों की जानकारी हो गई थी और उसे गांव में प्रचारित कर उन्हें बदनाम करने लगी थी। यहां तक कि वह उषा के पति का भी कान भर दी थी। उस बात को लेकर उषा और रामकिशुन मिंता से बिल्कुल चिढ़ गए थे। अंत में उषा ने रामकिशुन से कहा कि अपनी इस बदनामी से बचने के लिए जरूरी है कि मिंता का कत्ल कर दिया जाए। फिर दोनों ने प्लान ने बनाया। प्लान के तहत मिंता को दवा दिलाने के बहाने लेकर मरदह थाने के भोजापुर गांव ले आए। कुछ देर रुककर उषा अपने गांव लौट गई। उसके बाद वह मिंता को लेकर भोजापुर के सिवान में गया और उससे इधर उधर की बतियाने लगा। उसी बीच मौका देखकर उसने मिंता का गला दबाया और नाली में गिराकर हंसुआ से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और उन्हें कुछ दूर झाड़ी में फेंक कर चला गया। फिर दोबारा मौके पर लौटा और कटा सिर तथा चप्पल ले जाकर पास कुछ हटकर फेंक दिया था।

पुलिस कप्तान ने बताया कि रामकिशुन यादव का आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध चोरी, जालसाजी, आर्मस एक्ट के तहत मरदह, कासिमाबाद तथा दुल्लहपुर थाने में कुल पांच मामले पहले से ही दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें–कोर्ट का फैसला कैसा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button