[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

पूर्व मंत्री की गाड़ी से बैग चोरी

गाजीपुर। पूर्व मंत्री नारद राय की गाड़ी में रखे बैग पर उचक्के ने पलक झपकते हाथ साफ कर दिया। बैग में करीब 30 हजार रुपये नकद थे। वाकया शहर के सकलेनाबाद जिला जेल के पास लबे सड़क सोमवार की देर शाम हुआ।

सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पास के एक शोरूम के सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज खंगाली। उसमें एक युवक बैग लेकर जाते दिखा। उसके साथ तीन और युवक भी थे। वह सभी मास्क लगाए थे।

पूर्व मंत्री वाराणसी से अपने गृह जिला बलिया जा रहे थे। उसी बीच उनकी गाड़ी के अगले पहिया का टायर पंक्चर हो गया। चालक टायर बदलने में जुट गया जबकि पूर्व मंत्री गाड़ी से उतर कर पास के शोरूम में जाकर बैठ गए। तभी मौका देख कर उचक्का अपने हाथ की सफाई दिखा दिया। पूर्व मंत्री ने ‘आजकल समाचार’ को बताया कि बैग में नकदी के अलावा कई महत्वपूर्ण कागजात थे।

यह भी पढें—…और लूट लिये

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button