असलहे के बल पर बैंक मित्र को सरेराह लूटे

गाजीपुर। बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने बैंक मित्र की सरेराह 64 हजार रुपये की नकदी लूट ली। यह दुस्साहसिक घटना सुहवल थाने के ढढ़नी-इजरी मार्ग पर नहर के पास सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए। वह कुल तीन थे। पुलिस ने इलाके में वाहनों की चेकिंग शुरू कराई लेकिन उन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। मौके पर पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह, तथा एएसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद मातहतों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
लूट के शिकार एसबीआई के बैंकमित्र सतीश कुमार यादव जमानियां कोतवाली के जीवपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से निकल कर पहले वह अपने बैंक की ब्रांच गए और जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी कर ढढ़नी बाजार स्थित अपने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के लिए चले। रास्ते में नहर के पास वह पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बदमाशों ने अपनी बाइक से उनकी बाइक में धक्का मारा। अचानक धक्के से वह असंतुलित होकर गिर पड़े। तब दो बदमाश असलहे लहराते उनके पास आए और रुपये का बैग अपने कब्जे में ले लिए। आपत्ति करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। उसके बाद वह सभी नगसर की ओर भाग निकले। वह तीनों अपने चेहरे को मास्क से पूरी तरह ढंके थे।
सीओ जमानियां हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि बदमाश बैंक मित्र का दूर से ही पीछा कर रहे थे और निर्जन स्थान देख कर अपना काम कर चलते बने। उनकी बाइक का रंग काला था। अनुमान लगाया जा रहा है कि लुटरे इलाके के रास्तों से अच्छी तरह वाकिफ थे।