विधानसभा चुनावः आचार संहिता लागू, सात मार्च को पड़ेंगे वोट

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की शनिवार को घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। कार्यक्रम के मुताबिक गाजीपुर में सभी सात सीटों के लिए मतदान का काम अंतिम सातवें चरण में होगा। चुनाव की अधिसूचना दस फरवरी को जारी होगी। उसके साथ नामांकन का काम शुरू हो जाएगा। नामांकन 17 फरवरी तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को होगी। नाम वापसी 21 फरवरी और सात मार्च को वोट पड़ेंगे। उसके बाद मतगणना दस मार्च को होगी।
आयोग ने कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव अभियान के क्रम में 15 जनवरी तक रथ यात्रा, रोड शो, रैली पर रोक लगा दी है। उसके बाद इस बाबत फिर से समीक्षा कर आगे फैसला लिया जाएगा। विकल्प के रूप में आयोग ने वर्चुअल रैली पर जोर दिया है। घर-घर संपर्क में पांच से अधिक लोग नहीं रहेंगे। रात आठ बजे के बाद प्रचार का काम नहीं होगा।
आयोग ने इस बार 80 साल और उसके ऊपर के वयोवृद्ध मतदाताओं को मतदान की सुविधा का ख्याल रखा है। उन्हें बूथ पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि उनके लिए पोस्टल बैलेट पेपर घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। हर बूथ पर अधिकतम 1250 से अधिक वोटर नहीं होंगे। आयोग ने उम्मीदवारों को अपने प्रचार अभियान में खर्च की अधिकतम राशि बढ़ाकर 40 लाख रुपये तय कर दी है।