पुलिस से भिड़े हथियारबंद युवक, छह दबोचे गए

गाजीपुर। खुद से भिड़े बदमाशों को पुलिस किसी तरह काबू में की। यह वाकया सैदपुर कोतवाली के कनेरी गांव के पास सोमवार की रात का है। मौके पर गिरफ्त में आए बदमाशों में विनय सिंह, राहुल सिंह, सचिन सिंह, जालिम सिंह तथा नीतेश सिंह कनेरी गांव के हैं जबकि सरोज यादव खजुरहट का बताया गया है। उनके कब्जे से मय कारतूस नाइन एमएम पिस्टल भी मिली।
सैदपुर कोतवाल तेजबहादुर सिंह पिपनार गांव में किसी बदमाश की तलाश में दबिश देने जा रहे थे। उसी बीच कनेरी गांव के पास एक ही बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवकों पर उनकी नजर पड़ी। वह उन्हें रोके और पूछताछ शुरू किए। तलाशी में एक युवक के कब्जे से मय कारतूस नाइन एमएम पिस्टल मिली। उसके बाद उन सभी को पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी में बैठाने लगे। तब वह सभी पुलिस कर्मियों से उलझ गए। बल्कि वह एक सिपाही का असलहा भी छीनने लगे। शोर सुनकर गांव के कुछ और युवक भी मौके पर पहुंच गए। तब उन युवकों का दपस्साहस और बढ़ गया। मामले की नाजुकता समझ उसी बीच पुलिस के चालक ने इसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित की। कुछ ही देर में सीओ सैदपुर बलिराम प्रसाद व सादात थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। तब अन्य युवक भाग गए लेकिन कुल छह युवक पकड़े गए।