अपराधब्रेकिंग न्यूज
…और वह अपनी मां के सामने ही वह गंगा में डूब गया

गाजीपुर। सुहवल क्षेत्र के पटकनियां गांव में सोमवार की सुबह युवक अभिषेक सिंह (25) गंगा में डूब गया। इस घटना से उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। यह दुखद वाकया उसकी मां की आंखों के सामने हुआ। अभिषेक की शादी बीते 25 अप्रैल को उतरौली की पूजा सिंह से हुई थी।
चश्मदीदों के मुताबिक मां-बेटा स्नान के लिए गांव के गंगा घाट पर पहुंचे थे। अभिषेक गंगा में उतरा और गहरे पानी में समा गया। वह देख मां चीखने लगी लेकिन जब तक आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी। मल्लाहों की मदद से कुछ ही देर में उसे पानी से निकाला गया। मौके पर पहुंची पीआरवी की टीम अभिषेक को जिला अस्पताल भेजी। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।