भाजपा की सदस्यता लेने के साथ ही मनोज राय ने टिकट की अर्जी भी थमाई

गाजीपुर। बिहार प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए मनोज राय शनिवार को भाजपा की विधिवत सदस्यता भी ग्रहण कर ली। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में ज्वानिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उन्हें पार्टी का दुपट्टा ओढ़ा कर उनका स्वागत किया। उस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी उपस्थित थे। लगे हाथ श्री राय ने गाजीपुर की मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से पार्टी टिकट के लिए आवेदन भी कर दिया।
मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के जोगा-मुसाहिब गांव के रहने वाले मनोज राय का भाजपा से उनका पुश्तैनी नाता है। उनके पिताश्री डॉ.विक्रमादित्य राय भाजपा से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के वह काफी निकट माने जाते हैं। खुद मनोज राय भी आरएसएस के बाल स्वंयसेवक रहे हैं और बीएचयू में पढ़ाई के वक्त विद्यार्थी परिषद फिर भाजयुमो में कई दायित्वों को संभाल चुके हैं। उन्हीं दायित्वों के कारण भाजपा में राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के कई नेताओं से पहले से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं।
नौकरी से इस्तीफा देने के साथ ही वह मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिए थे। अब जबकि वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिए हैं तो जाहिर है कि उनका जनसंपर्क अभियान बकायदा पार्टी के झंडे-डंडे के साथ चलेगा। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का उनका कार्यक्रम बीते 13 दिसंबर को ही था लेकिन उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के प्रदेश में लगे कार्यक्रमों के कारण सदस्यता ग्रहण कराने का काम टाल दिया गया था। प्रदेश मुख्यालय में ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी के हाथों सदस्यता लेकर मनोज राय ने अपने मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में यह तो संदेश दे ही दिया है कि भाजपा में उनकी पहुंच ऊपर तक है और यह भी कि टिकट की उनकी दावेदारी हवाहवाई नहीं है।