ब्रेकिंग न्यूजरोजगार

आंदोलित जनसेवा केंद्र संचालकों ने अदालत जाने की दी चेतावनी

गाजीपुर। गांवों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति को लेकर आंदोलित जनसेवा केंद्र संचालकों ने गुरुवार को सीएमओ कार्यालय के समक्ष तथा तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक देकर न्यायालय जाने की चेतावनी दी।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकारी योजनाओं, अभियानों में वह अपनी नि:शुल्क सेवा तक देते आए हैं। यहा तक की केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जनधन योजना, जनआरोग्य योजना, डिजिटल साक्षरता अभियान में भी अपना पूर्ण सहयोग दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी संसाधनों के अभाव की दशा में अपनी पूंजी लगाकर वह जनसेवा केंद्रों का संचालन करते रहे लेकिन अब गांवों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति कर सरकार उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न करने पर आमादा हो गई है। उन्होंने मांग किया कि सरकार ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त कर उनके लिए विकल्प दे सकती है।

पत्रक के जरिये उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो जनसेवा केंद्र संचालक अपने इस मामले को लेकर न्यायालय में भी जाने से नहीं चुकेंगे। सीएमओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन में दिलीप कुमार, कृष्णा कुमार, शहजाद अंसारी, अशोक कुमार यादव, नियम कुमार गुप्त, मनोज प्रजापति, तेजबहादुर, सत्यम कुमार, चंदन कुमार वर्मा, मनोज कुमार यादव, रंजीत कुमार, आनंद कुमार वर्मा, सूरज यादव, मुहम्मद जियाउद्दीन खां, प्रेमनारायण सिंह आदि थे।

यह भी पढ़ें—गुलाब राय पंचतत्व में विलीन

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker