वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय पंचतत्व में विलीन

गाजीपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुलाब राय बुधवार की दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका दाह संस्कार गाजीपुर श्मशानघाट पर हुआ। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र मंजीत राय ने दी। गुलाब राय का मंगलवार की देर शाम जिला अस्पताल में निधन हो गया था। वह मधुमेह, श्वांस रोग से पीड़ित थे। उस मौके पर पहुंचे साथी पत्रकारों ने उनके निधन को अस्पताल की दुर्व्यवस्था का परिणाम बताते हुए कड़ा एतराज जताया था।
उसके पूर्व अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव गरूआ-मकसूदपुर से निकली। कचहरी स्थित पत्रकार भवन पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। उनमें गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडेय, महामंत्री मोहन तिवारी, डॉ. अविनाश प्रधान, सर्वेश मिश्र, नितीश सिंह, सत्येंद्र शुक्ल, विनय कुमार सिंह बिनू, आशुतोष त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, अनिल उपाध्याय, अनिल कश्यप, नरेंद्र पांडेय, सुमंत सिंह सकरवार, अभिषेक सिंह, विनोद गुप्त, कमलेश यादव, विक्की, अजय राय बब्लू, वेदप्रकाश शर्मा, काशी सिंह, शशिकांत यादव, शशिकांत तिवारी सहित विधायक डॉ. संगीता बलवंत, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, चंद्रिका सिंह यादव, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गुड्डू, योगेश सिंह, अभिनव सिंह, संजय राय मंटू, कमलेश सिंह लाला, आनंद सिंह, विवेक सिंह शम्मी, कर्मचारी नेता अंबिका दूबे, दुर्गेश श्रीवास्तव के अलावा डीएम एमपी सिंह, एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह आदि प्रमुख थे।
एडीएम करेंगे जांच
गाजीपुर। वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय के निधन के मामले में जिला अस्पताल की घोर लापरवाही की शिकायत की जांच एडीएम राजेश सिंह को सौंपी गई है। मंगलवार की शाम निधन के तत्काल बाद अस्पताल पहुंचे पत्रकारों ने साथी गुलाब राय के निधन के लिए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई थी। इस मामले को डीएम एपी सिंह ने गंभिरता से लिया और पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी एडीएम को दी।