[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

ढाई साल बाद फिर गरजी पुलिस की बंदूक, दो लुटरे दबोचे गए

गाजीपुर। पुलिस के लिए बुधवार का दिन बड़ी उपलब्धि वाला रहा। बैंक मित्र को लूटने वाले दो बदमाश घटना के करीब दस घंटे बाद ही मुठभेड़ में धर दबोचे गए। उनके पैरों में गोलियां लगीं। मुठभेड़ में एसओ नंदगंज सत्येंद्र राय बाल-बाल बचे। बदमाशों की ओर से चली दो गोलियां उनके बुलेट प्रुफ जैकेट तक ही रह गईं। दोनों बदमाश राजन पांडेय तथा किशुन जायसवाल नगसर हाल्ट थाने के नूरपुर गांव के रहने वाले बताए गए हैं। मुठभेड़ शहर कोतवाली के आदर्श बाजार के पास रात करीब आठ बजे हुई।

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों का एक साथी भाग निकला। उसकी पहचान हो गई है। मुठभेड़ में घायल बदमाशों के कब्जे से लूट के बैग में 50 हजार 610 रुपये के अलावा तमंचा, पिस्टल, स्वाईप मशीन सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह, अपर पुलिस कप्तान गोपीनाथ सोनी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिर जिला अस्पताल पहुंच कर दोनों बदमाशों का भी हालचाल लिए।

बैंक मित्र अवकाश बिंद संग लूट की वारदात सुबह करीब दस बजे उसकी दुकान तलवल मोड़ पर हुई थी। नंदगंज के ही सहेड़ी गांव का अवकाश बिंद दुकान पहुंच कर दराज में रुपये का बैग रखा और ताला बंद कर सफाई में जुट गया था। उसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और असलहा दिखा कर दराज की चाबी लिए और रुपये वाला बैग निकाल कर चलते बने। अवकाश दौड़कर उन्हें पकड़ना चाहे लेकिन हवा में गोली दागकर बदमाश भाग गए। उसकी सूचना पर कुछ ही देर में एसओ नंदगंज सदलबल मौके पर पहुंचे। फिर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह, सीओ भुड़कुड़ा गौरव कुमार तथार सीओ सिटी ओजस्वी चावला भी पहुंचे। पुलिस कप्तान के निर्देश पर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। बैंक मित्र से बदमाशों की बाइक नंबर मिल गया था। देर शाम उस बाइक की लोकेशन कुसुम्ही कला में मिल गई। फिर पीछा करने पर बदमाश शहर कोतवाली के आदर्श बाजार तक आ गए और पुलिस बल पर गोलियां दागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोलियां लगने पर मय बाइक पलट गए लेकिन तीसरा मौका पाकर भाग गया।

मालूम हो कि 24 जून को बाइक लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों संग सैदपुर पुलिस की बऊरहवां नहर पुलिया के पास मुठभेड़ हुई थी। उसमें भी दो बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल होने के बाद पकड़े गए थे जबकि तीसरा भाग गया था। बदमाशों के लिए गाजीपुर में बैंक मित्र सॉफ्ट टारगेट बन गए हैं। करीब एक साल के अंदर तलवल मोड़ की लूट की चौथी घटना थी।

यह भी पढ़ें–ऐसा! कांग्रेसी नेता का दुष्कर्मी नौकर

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button