अखिलेश की फखनपुरा रैली पर प्रशासन ने लगाई रोक, उधऱ सपा की तैयारी जारी

गाजीपुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव की 16 नवंबर को फखनपुरा में बहुप्रचारित रैली पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। उधर सपा की ओर से रैली की तैयारी जारी है।
रैली पर रोक की पुष्टि एसडीएम मुहम्मदाबाद आशुतोष कुमार ने भी की। उन्होंने बताया कि इस आशय के आदेश से संबंधित पार्टी को शनिवार को ही लिखित तौर पर अवगत करा दिया गया था। आखिर रैली पर रोक क्यों लगाई गई है। इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।
उधर रविवार की शाम करीब चार बजे सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह रैली स्थल पर मौजूद हैं और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके लिहाज से प्रशासन के पास अभी 15 नवंबर तक का वक्त है। फिर यह भी कहे कि यह रैली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की है और रैली नियत वक्त पर ही होगी।
…और अखिलेश का मिनट टू मिनट
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 16 नवंबर के गाजीपुर कार्यक्रम का उनके निजी सचिव गंगा राम ने मिनट टू मिनट भेजा है। उसके मुताबिक अखिलेश यादव सुबह दस 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर हेलीकाप्टर से रैली स्थल फखनपुरा उतरेंगे। उसके बाद साढ़े 12 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। उस दौरान रास्ते में कासिमाबाद, हैदरगंज और हरिकरनापुर में भी उनकी जनसभा होगी।