ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

एमएलसी चुनाव: सपा मुखिया से मिले मदन यादव

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव के लिए शनिवार की शाम सपा ने मदन यादव को अपने उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा कर दी।

सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई। इसके साथ ही पार्टी मुखिया अखिलेश यादव संग मदन यादव की मुलाकात की फोटो भी पोस्ट की गई। फोटो में मदन यादव अखिलेश यादव के बाई ओर सट के खड़े हैं जबकि अगल-बगल गाजीपुर के नवनिर्वाचित पार्टी विधायक ओमप्रकाश सिंह, डॉ. वीरेंद्र यादव, सुहैब अंसारी मन्नू, जैकिशन साहू तथा अंकित भारती के अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्या यादव भी दिख रहे हैं। यह फोटो पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ की है।

मालूम हो कि सपा के पहले घोषित उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ल ने बीते बुधवार को भाजपा के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया था। इससे हुई अपनी किरकिरी के बाद गाजीपुर के सपा नेताओं ने ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष की हैसियत से नामांकन करने वाले मदन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। हालांकि उसके बाद मदन यादव पर भी अपना नामांकन वापस लेने का भाजपा का दबाव पड़ना शुरू हो गया था। यहां तक कि मदन यादव की ग्राम पंचायत अधियारा ब्लॉक जमानियां में बीते पांच सालों के कार्यों के लेखा-जोखा की जांच के साथ ही मदन यादव पर मुकामी थाना सुहवल में आपराधिक मामले दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी और उनके घर अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए थे। हालांकि तब मौरे पर पहुंचे सपा नेताओं के तेवर देख अधिकारी मय बुलडोजर पीछे हट गए थे। उसी क्रम में मदन की तलाश में यूसुफपुर कस्बा स्थित अंसारी परिवार के घर भी छापेमारी हुई थी। बावजूद मदन यादव का कोई सुराग नहीं मिला और उसी बीच एमएलसी चुनाव में नाम वापसी की 24 मार्च की
अंतिम तारीख भी गुजर गई।

अब सपा मुखिया से मदन यादव की मुलाकात की फोटो ट्विटर पर आने के बाद पहली बार गाजीपुर के लोगों को उनकी लोकेशन मिली है।

इससे साफ है कि अब एमएलसी चुनाव में भाजपा के विशाल सिंह चंचल तथा सपा के मदन यादव के बीच सीधा मुकाबला होगा।

यह भी सुनें—पूर्व विधायक पुत्र की लफ्फाजी कि…

आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker