ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

राजभर वोट बैंक में सेंधमारी की भाजपा की कवायद

गाजीपुर। अपने मुखर विरोधी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को उनके निर्वाचन क्षेत्र जहूराबाद में ही घेरने की भाजपा की तैयारी है। इस सिलसिले में पार्टी की ओर से टाउन नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद के मैदान में 24 सितंबर को अति पिछड़ा महासम्मेलन आयोजित है। इसके कर्ताधर्ता प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर हैं जबकि महासम्मेलन के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे।

वैसे तो भाजपा खुद से नाता तोड़ने के बाद से ही सुभासपा अध्यक्ष के राजभर आधार में सेंधमारी के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को लगा चुकी है। अनिल राजभर सुभासपा अध्यक्ष पर जुबानी बाण दागने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। साथ ही जब तब गाजीपुर का भी उनका दौरा होता रहता है।

मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में सुभासपा का भाजपा से गठबंधन था और अपने आधार वोट राजभर के हिसाब से सुभासपा गाजीपुर की दो सीट जहूराबाद तथा जखनियां अपने हिस्से में ली थी। जहूराबाद से खुद सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लड़े और जीते थे जबकि जखनियां सुरक्षित सीट से उनकी पार्टी के त्रिवेणी राम विधायक चुने गए थे।

गाजीपुर में जहूराबाद तथा जखनियां के अलावा शेष पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी राजभर वोट के ठीक ठाक पैकेट हैं और सुभासपा अध्यक्ष का अपनी बिरादरी पर अच्छी पकड़ भी है। यही वजह है कि वह गाजीपुर में विरोधियों पर खूब गरजते हैं और सहयोगियों की मदद का दम भी भरते रहते हैं।

कासिमाबाद में अपने प्रस्तावित अति पिछड़ा महासम्मेलन में भाजपा की कोशिश है कि जिले भर के राजभर समाज को बटोर कर अपनी ताकत दिखाई जाए। इसके लिए पार्टी के राजभर नेताओं को लगा दिया गया है।

पूरे ढाई घंटे रुकेंगे उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का हेलीकॉप्टर 24 सितंबर की दोपहर 12.50 बजे टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में उतरेगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक उप मुख्यमंत्री अति पिछड़ा महासम्मेलन में दो बजे तक का वक्त देंगे। फिर जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और फिर गाजीपुर के डीएम, एसपी सहित शिक्षा विभाग के वाराणसी मंडल के अन्य उच्च अधिकारियों के अलावा सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों संग बैठक करने के बाद लखनऊ वापसी के लिए 3.20 बजे उड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें—उफ्फ! दो परिवारों के बूझ गए चिराग

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker