[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

दो मासूम गंगा में डूबे, हादसा कोयलाघाट का

गाजीपुर। दो परिवारों के चिराग बुझ गए। खेल-खेल में दो मासूम गंगा में डूब गए। यह हादसा शहर के कोयला घाट पर मंगलवार की शाम हुआ। दोनों बगल के ददरीघाट मुहल्ले के रहने वाले थे और शाहफैज स्कूल के छात्र थे। शोक में बुधवार को शाहफैज स्कूल बंद कर दिया गया।

गणेश (6) पुत्र गोविंद राय तथा तक्षत (8) पुत्र सौरभ राय रोज की तरह अपनी बहनों के साथ कोयला घाट स्थित प्राइमरी स्कूल के मैदान में खेलने पहुंचे थे। बहनें एक ओर बैठ गईं और वह दोनों खेलने में जुट गए। उसी बीच उनकी गेंद गंगा में चली गई। उसे निकालने के लिए वह अपने चप्पल उतारकर पानी में उतर गए।

इधर साथ गईं उनकी बहनें घटनाक्रम से अनजान रहीं जबकि घटनास्थल से कुछ ही दूर आगे मलिन बस्ती के लोगों की नजर धारा में बह रहे गणेश (6) पर पड़ी। उसे बाहर निकाल कर कुछ युवक आमघाट सहकारी कॉलेनी गांधी पार्क स्थित निजी अस्पताल ले आए लेकिन प्रयास के बाद भी चिकित्स उसे बचा नहीं पाए।  उसी बीच मौके पर पता चला कि गणेश के साथ खेल रहा तक्षत भी लापता है। कुछ ही देर की तलाश में उसका शव गहरे पानी में मिला।

दोनों बालक अपने मां-पिता की काफी मन्नतों के बाद जन्मे थे और इकलौते थे। आकर्षक चेहरे और सुंदर कदकाठी से अपने मुहल्ले के लोगों के भी दुलारे थे। तक्षत कक्षा एक का छात्र था, जबकि गणेश यूकेजी में पढ़ता था।

यह भी पढ़ें–विधायकजी! आए थे हरि भजन को…

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button