धरम-करमब्रेकिंग न्यूज

बाढ़ ग्रस्त मुहल्ला रजागंज में शम्मी का भोजनालय और मेडिकल कैंप

गाजीपुर। वक्ती इंसानी जज्बे की शहर में चर्चा होती है तो उसमें प्रमुख किरदार के रूप में एक शख्स का चेहरा भी जरूरतमंदों की जेहन में जरूर उभरता है और वह शख्स है विवेक सिंह शम्मी। अब वक्ती दौर में बाढ़ की विपदा है। ऐसे में वह मदद के लिए आगे आ गए हैं।

मुहल्ला रजागंज खासकर वहां की मलिन बस्तियां बाढ़ ग्रस्त हैं। आलम यह कि उन बस्तियों के कुछ परिवार जैसे तैसे रसद जुटा भी ले रहे हैं तो उसे पकाने के लिए घर के चूल्हे महफूज नहीं बचे हैं। उनकी इस पीड़ा का एहसास कर शम्मी ने मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह से निःशुल्क भोजनालय की शुरुआत करा दी। पहले ही दिन उम्मीद से दो गुना अधिक करीब 500 लोग जुट गए। उनमें महिलाएं, बच्चे तक थे। सभी भरहिक भोजन उठाए। आलम यह कि चूल्हे पर दोबारा हांड़ी चढ़वानी पड़ी। जाते वक्त कमोवेश सभी छौना भी बंधवाकर ले गए। भोजन के साथ मुफ्त इलाज, दवा के लिए मौके पर ही अलग से कैंप भी लगा था।

इस मौके पर शम्मी ने एलान किया कि जब तक बाढ़ तब तक भोजन। बाद में ‘आजकल समाचार’ से बातचीत में उन्होंने बताया कि अगले दिन से भोजनालय की क्षमता बढ़ाई जाएगी और मेडिकल कैंप में चिकित्सकों की टीम बढ़ेगी। उसमें बाढ़ जनित रोगों के विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें–मुख्यमंत्रीः…तब हांफने लगे अफसरान

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker