अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति

ताड़ीघाट कांडः पुलिस कप्तान से मिले सपाई

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस कप्तान से मिला और सुहवल थाने के ताड़ीघाट गांव में युवक वीरू यादव पर हुए कातिलाने हमले के नामजद अभियुक्त वुद्धन सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की ।

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कप्तान को बताया कि वुद्धन सिंह पहले से ही कई मामलों का अभियुक्त है। पूरे इलाके में उसकी दहशत है। ताड़ीघाट की घटना से पूरे क्षेत्रवासी खौफ में हैं और तनाव की स्थिति बन गई है। अगर उसकी गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो किसी भी समय गांव में पुनः कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के अलावा अरुण कुमार श्रीवास्तव, बजरंगी यादव, सत्या यादव, जिला पंचायत सदस्य गोविंद यादव, मटरू पहलवान, रणजीत यादव, राजेश यादव, सूर्यभान यादव, पिंटू यादव, नवीन यादव,सम्पूर्णा यादव, पुष्पेंद्र यादव, कृष्णानंद यादव आदि थे।

मालूम हो कि पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी में युवक वीरू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। उसके सिर में गोली फंसी है। पुलिस के अनुसार गोली से घायल युवक पर करीब डेढ़ वर्ष पहले सुहवल थाना में ही हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट सहित अन्य मुकदमें दर्ज हुए थे।

यह भी पढ़ें–शपथ तो बहाना, चुनाव पर निशाना !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker