ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपा विधायक और जिलाध्यक्ष से तंग आकर भट्ट दंपती ने भाजपा का दामन थामा

गाजीपुर। जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में सपा विधायक डॉ. विरेंद्रर यादव और जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के  रवैये से न सिर्फ आम कार्यकर्ताओं में क्षोभ बढ़ता जा रहा है बल्कि वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेताओं में भी तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। आलम यह है कि उनसे तंग आकर गुरुवार को भट्ट दंपती ने भाजपा का दामन थाम लिया।

जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में एक-एक वोट सहेजने में जुटी समाजवादी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है। भट्ट दंपती जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का लोकप्रिय चेहरा रहा है। जहां रेखा भट्ट दूसरी बार वहैसियत सदस्य जिला पंचायत में पहुंची हैं। वहीं उनके पति दिनेश भट्ट न सिर्फ जंगीपुर के मौजूदा विधायक डॉ. विरेंद्र यादव बल्कि उनके पिता और पूर्व मंत्री स्व. कैलाश यादव तथा माताश्री पूर्व विधायक स्व. किसमतिया देवी के चुनावों में भी प्रस्तावक रहें हैं।

भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल संग पार्टी कार्यालय पर भट्ट दंपती पहुंचा जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। पार्टी कार्यालय में केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल तथा पार्टी संगठन के काशी प्रांत के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पार्टी का दुपट्टा पहनाने के साथ ही बुके देकर उनका स्वागत किया और उन्हें पार्टी में विधिवत शामिल किया।

इस मौके पर दिनेश भट्ट अपने लिए समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. विरेंद्र यादव तथा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव से मिले तिरस्कार का व्यथित भाव से जिक्र किया। बताए कि जिला पंचायत चेयरमैन के चुनाव में रेखा भट्ट का नामांकन वापस कराने के लिए विधायक और सपा जिलाध्यक्ष ने उन पर बेइंतहा बेजा दबाव डाला। उनका वह रवैया उन्हें मानसिक तौर पर एकदम से आहत कर दिया। श्री भट्ट ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी को जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक और जिलाध्यक्ष के चलते बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा।

इस मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्त, पप्पू सिंह, सुरेश बिंद, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह, कार्तिक गुप्त, प्रदीप पाठक, प्रवीण त्रिपाठी, गोपाल राय, विनीत शर्मा, सुनील यादव आदि भी उपस्थित थे।

मालूम हो कि जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधायक डॉ. विरेंद्र यादव और जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की भूमिका को संदिग्ध मान रहे हैं। इनके विरुद्ध सोशल मीडिया के जरिये वह अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जाहिर है कि भट्ट दंपती के इस कदम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में अपने विधायक तथा जिलाध्यक्ष के लिए नाराजगी और बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें—प्रभुनाथ चौहान आएंगे

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker