ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
नए एबीएसए करंडा ने संभाला कार्यभार

गाजीपुर। करंडा ब्लॉक के नवनियुक्त एबीएसए रमेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात उन्होंने संकुल के नोडल शिक्षक व एआरपी की बैठक में उन्होंने विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा पर जोर दिया। उनका कहना था कि शिक्षकों व कर्मचारियों के सहयोग से करंडा ब्लॉक को जनपद का मॉडल ब्लॉक बनाने का प्रयास होगा।
बैठक में डॉ. दुर्गेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, योगिंदर सिंह, नित्यानंद गिरी, अमरनाथ यादव, अजीत कुमार, प्रणव मिश्र, मृत्युंजय बिंद, राहुल राय, डॉ. दिग्विजय सिंह, शिवजी सिंह, संदीप सिंह, सुधीर कुमार, बृजेश यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्ववर्ती एबीएसए जयराम पाल को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान कर शिक्षकों ने विदाई दी।
यह भी पढ़ें–सांसद अतुल राय की यह तैयारी कैसी
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’