पंचायत चुनाव: इस माह जारी होगी अधिसूचना!

गाजीपुर। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर देगा।
मीडिया की खबरों के मुताबिक आयोग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है और 25-26 मार्च को इन चुनावों के कार्यक्रम घोषित हो सकते हैं। उसके तहत दस से 23 अप्रैल के बीच मतदान संभावित है।
चुनाव कुल चार चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए अप्रैल की शुरुआत में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन के लिए दो दिन निश्चित होंगे। फिर दो दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। एक दिन नाम वापसी और चुनाव चिन्हों के आवंटन के बाद उम्मीदवारों को प्रचार अभियान के लिए छह-सात दिन मिलेंगे। इस हिसाब से एक चरण में नामांकन से मतदान तक में 12-13 दिन लगेंगे।
हालांकि पिछले चुनाव में हर चरण में ब्लॉकवार मतदान कराए गए थे लेकिन इस बार हर चरण में जिलावार मतदान होगा। एक चरण में प्रदेश के 18-19 जिलों में एक साथ मतदान कराया जाएगा।
मालूम हो कि डीएम गाजीपुर एमपी सिंह पहले ही बता चुके हैं कि गाजीपुर के आरक्षित ब्लॉकों व ग्राम पंचायतों के नामों की अनंतिम सूची दो से तीन मार्च के बीच जारी होगी। उसके बाद आपत्तियां ली जाएंगी और उनका निस्तारण कर 13-14 मार्च को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। जिला पंचायत का चेयरमैन पद शासन पहले ही सामान्य महिला के लिए आरक्षित कर दिया है।
गाजीपुर में कुल 1238 ग्राम प्रधान तथा 16 ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों के 67 पद हैं। कुल 29 लाख 23 हजार 400 मतदाता हैं। इनकी सुविधा के लिहाज से चार हजार 654 बूथ बनाए जाएंगे।